गुरुवार, 30 अगस्त 2012

आटा मेवा लड्डू ( atta meva ladoo )









आटा लड्डू हमारे घर में जन्माष्टमी और सर्दियों में बनाए जाते है आटा लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट होते है आप भी आटा लड्डू बनाए आपको भी ये बहुत पसंद आयेगें इनको बनाना बहुत ही आसान है



सामग्री :






आटा - 5 कप
देसी घी - 2 कप
पिसी चीनी ( बूरा )- 2 कप
बादाम ( बारीक़ कटे )- 20 से 25
काजू ( बारीक़ कटे )- 20 से 25
हरी इलायची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच




विधि :



1)- कड़ाही में घी गरम करे उसमे आटा डालकर धीमी आँच पर लगातार चलाते हुए तब तक भूने जब आटे का रंग थोड़ा भूरा हो जाए और उसमे खुशबू आने लगे आटा भूनने में 15 मिनट का समय लगता है





















2)- उसमे कटे बादाम, काजू  और इलायची पाउडर डालकर 1 मिनट तक और भूने आटा भुन कर तैयार है गैस बंद कर दे आटा किसी बर्तन में निकाल कर ठंडा कर ले















3)- आटे में बूरा अच्छी तरह मिला ले और अपने मन चाहे साईज के गोल लड्डू बना ले




















4)- लड्डू खाने के लिए तैयार है लड्डू को कई दिन तक रख कर खा सकते है














मंगलवार, 28 अगस्त 2012

भरवाँ मसालेदार करेले ( bharwan masaledar karele )








भरवाँ करेले खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते है इन्हें पराठें या पूरी के साथ खाने में बहुत ही स्वाद आता है ये स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है 

सामग्री :



करेले - 500 ग्राम 
प्याज ( बारीक़ कटी )- 2 बड़ी 
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
अमचूर पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
सौंफ पाउडर - 1 टेबलस्पून 
नमक स्वादानुसार 
आम का अचार - 2 टेबलस्पून 
सरसों का तेल - 3 टेबलस्पून 






विधि :



1)- करेलों को अच्छी तरह धोकर, चाकू से  खुरच कर छील लें करेलों के बीच से कट लगाए  और करेलों के अन्दर का सारा गूदा और बीज निकाल दें
2)- एक बर्तन में पानी और 1 टेबलस्पून नमक डाले उसमे करेले डाले करेले पानी में पूरे डूबने चाहिए और धीमी आँच पर 6 से 8 मिनट तक उबलने दे करेले पानी में से निकाल कर छलनी में 1 घंटे तक रखे जिससे
करेलों का सारा पानी निकल जाए














3)- एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करें प्याज डालकर 2 से 3 मिनट तक भूने
4)- लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, सौंफ पाउडर, आम का अचार और नमक डालकर 2 मिनट तक भूने गैस बन्द कर दे मसाला ठंडा होने दे


















5)- मसाले को अच्छी तरह करेलो में भर दे









6)- पैन में बाकी बचा तेल गरम करे उसमे भरे करेले डाले और ढक्कन लगा कर धीमी आँच पर 8 से 10 मिनट तक करेलों के पकने तक पकाए














7)- आप इन्हें गरमागरम या ठंडे करकेपरांठे, पूरी या चपाती के साथ परोसे

















रविवार, 26 अगस्त 2012

पंजाबी छोले करी ( punjabi chole curry )






पंजाबी छोले काबुली चने से बनाए जाते है इनको भटूरे या कुलचे के साथ खाया जाता है ये बहुत ही स्वादिष्ट होते है


सामग्री :


काबुली चना - 1 1/2 कप
प्याज ( बारीक़ कटी )- 2 बड़ी
टमाटर ( बारीक़ कटा )- 2 बड़े
अदरक ( बारीक़ कटा )- 1 टेबलस्पून
लहुसन ( बारीक़ कटा )- 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च ( बारीक़ कटी )- 2
जीरा पाउडर ( भुना हुआ )- 1/2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 टेबलस्पून
छोले मसाला पाउडर - 1 टेबलस्पून
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर - 1 टेबलस्पून
नमक स्वादानुसार
तेल - 3 टेबलस्पून
देसी घी - 2 टेबलस्पून
हरा धनिया ( बारीक़ कटा )- 1 टेबलस्पून
अदरक ( लम्बी बारीक़ कटी )- 1/2 टेबलस्पून



विधि :


1)- छोले को धो कर 8 घंटे या पूरी रात पानी भिगो दे छोले में से पानी निकाल दे धोइए कुकर में छोले, नमक और 3 1/2 कप पानी डालकर धीमी आँच पर 5 से 6 सीटी आने तक छोले पकने दे गैस बन्द कर दे अलग रख दे
2)- कड़ाही में तेल गरम करे प्याज डालकर 2 मिनट तक भूने अदरक, लहुसन और हरी मिर्च डालकर 3 मिनट तक भूने















3)- लाल मिर्च, धनिया पाउडर, छोले मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर 1 मिनट तक भूने






4)- टमाटर और भुना जीरा पाउडर डालकर धीमी आँच पर तब तक भूने जब तक मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे


















5)- उबले छोले और 1/2 कप पानी डालकर धीमी आँच पर 10 मिनट तक उबलने दे
6)- एक छोटे पैन में देसी घी गरम करें उसमे लम्बी कटी अदरक डालकर 30 सेकेण्ड तक भूने गरम घी और अदरक को छोले के ऊपर डालकर अच्छी तरह मिला दे



















7)- हरा धनिया से सजाकर गरमागरम पंजाबी छोले करी भटूरे या कुलचे के साथ परोसे




शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

राजमा मसाला करी ( Rajma Masala Curry )






राजमा पंजाब में बहुत पसंद किया जाता है इसे पूरे उत्तर भारत में पसंद किया जाने लगा है बच्चे राजमा चावल खाना पसंद करते है राजमा को चावल के साथ खाने का अपना अलग ही मजा है


चार से छ: व्यक्तियों के लिए


सामग्री :


राजमा - 1-1/2 कप
प्याज ( बारीक़ कटी ) - 2 मध्यम
लहसुन ( बारीक़ कटी ) - 1 टेबलस्पून
अदरक ( बारीक़ कटी )- 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च ( बारीक़ कटी )- 2
टमाटर ( बारीक़ कटा ) - 3
तेल - 2 टेबलस्पून
देसी घी - 1 टेबलस्पून
कश्मीरी मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
धनिया पत्ती ( बारीक़ कटी )- 2 टेबलस्पून



विधि :


1)- राजमा को धो कर 8 घंटे या पूरी रात पानी में भिगो दें राजमा में से पानी निकाल दें कुकर में राजमा, नमक और पानी डालकर धीमी आँच पर 5 से 6 सीटी आने तक राजमा पकने दे गैस बन्द कर दे
2)- एक कड़ाही में तेल गरम करे उसमे प्याज डालकर 1 मिनट तक भूने अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर 2 मिनट तक और भूने














3)- लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर 1 मिनट तक भूने
4)- टमाटर  डालकर धीमी आँच पर तब तक भूने जब तक मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे


















5)- अब उसमे उबला राजमा और 1/2 कप पानी डालकर धीमी आँच पर 10 मिनट तक पकने दे ऊपर से देसी घी डालकर अच्छी तरह मिलाए

















6)- हरा धनिया से सजाए गरमागरम राजमा मसाला करी चपाती और चावल के साथ परोसे














गुरुवार, 23 अगस्त 2012

भिन्डी दो प्याजा ( Bhindi Do Pyaja )






भिन्डी को कई तरीके से बनाया जाता है भिन्डी दो प्याजा एक बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है घर पर जब आपके मेहमान आये तो भिन्डी दो प्याजा बनाए सभी को यह सब्जी बहुत पसंद आएगी


सामग्री :



भिन्डी - 500 ग्राम
छोटी प्याज - 15 से 20
हरी मिर्च मोटी - 5 से 6
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
गरम मसाला पाउडर - 1छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 टेबलस्पून
सौंफ पाउडर - 1 छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर - 1 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल - 2 टेबलस्पून




विधि :


1)- भिन्डियों को अच्छी तरह धो कर पानी सुखा लें भिन्डियों के दोनों तरफ के डंठल काट लें और उन्हें बीच से ऐसे काटे भिन्डी एक ओर से जुड़ी रहें प्याज को छील ले हरी मिर्च को बीच से कट लगाए अलग रख दें
2)-एक प्लेट में लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें







3)- मसाले को भिन्डी और हरी मिर्च में भर लें प्याज को मसाले में अच्छी तरह लपेट कर रख दें




























4)- एक पैन में तेल गरम करें उसमें भिन्डी, प्याज और हरी मिर्च डालकर 2 मिनट भूने और ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर 6 से 8 मिनट तक पकने दे ढक्कन खोलकर आँच तेज करें और 2 मिनट तक भूने गैस बन्द कर दे भिन्डी दो प्याजा तैयार है





















5)- गरमागरम भिन्डी दो प्याजा नान या चपाती के साथ परोसे