गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

गुलकन्द पिस्ता पेड़ा (Gulkand Pista Peda )













इस  बार होली में मैंने ठंडाई के साथ गुलकन्द पेड़े बनाए। ठंडाई के साथ खाने में इनका स्वाद बेहद स्वादिष्ट लगा। मेरे मेहमानों को भी ये बहुत पसन्द आये तो आप भी अपने घर पर त्यौहार के अवसर पर गुलकन्द पेड़े बनाए और अपने मेहमानों को खुश करें। 







सामग्री :

मावा - 1 कप 
पिसी चीनी - 3 टेबलस्पून 
रेडीमेड गुलकन्द - 3 टेबलस्पून 
हरी इलायची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
पिस्ता (बारीक़ कटे )- 3 टेबलस्पून
खाने वाला पीला रंग - 1/8 छोटी चम्मच










विधि :

1)- एक बाउल में मावा,चीनी और पीला रंग अच्छी तरह से मिला लें।
2)- पैन को गरम करें। उसमें मावा डालें और दो से तीन मिनट तक भूने आँच बन्द कर दें। ठंडा होने दें। 

















3)- एक बाउल में गुलकन्द ,इलाइची पाउडर और पिस्ता को अच्छी तरह से मिला लें। अलग रख दें 

















4)- मावा मिश्रण ठंडा हो जाए तो हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर लें और मावा मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लें और हाथ से गोल करके चपटा करें और बीच से थोड़ा सा दबाकर गढ्ढा बना लें अब गुलकन्द मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लेकर गढ्ढे में भर दें मिश्रण को चारों तरफ से बंद कर दें और पेड़े का आकार दें। इसी तरह सारे पेड़े तैयार कर लें। आप चाहे तो ऊपर से थोड़े कटे पिस्ते से सजाए। 

















5)- स्वादिष्ट गुलकन्द पिस्ता पेड़े तैयार हैं। पेड़े को फ्रिज में रख कर आठ से दस दिन तक खा सकते हैं। 




















शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

कीमा मटर (Keema Mutter )










कीमा मटर एक स्वादिष्ट सब्जी हैं। इसे गरमागरम नॉन या रोटी के साथ खाने का अपना अलग ही मजा हैं। कीमा मटर बनाए खाए और अपने मेहमानों को भी खिलाएँ और तारीफ़ पाएँ।





सामग्री :


मटन कीमा - 500 ग्राम 
हरी मटर - 1 कप 
प्याज (बारीक़ कटा )- 2 बड़ी 
अदरक ( बारीक़ कटी )- 1 टेबलस्पून 
लहसुन ( बारीक़ कटा )- 1 टेबलस्पून 
हरी मिर्च (बारीक़ कटी )- 2 
पिसा टमाटर - 1 कप 
धनिया पाउडर - 1 टेबलस्पून  
लाल मिर्च पाउडर - 1 1/2 छोटी चम्मच 
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
नमक स्वादानुसार 
हरा धनिया (बारीक़ कटा )- 2 टेबलस्पून 
तेल - 2 टेबलस्पून 
देसी घी - 2 टेबलस्पून 





विधि :



1)- एक पैन में तेल और घी गरम करें। उसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक भूने। प्याज डालें और प्याज को तीन से चार मिनट तक या प्याज के गोल्ड़न ब्राउन होने तक भूने। 
2)- लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक और दो टेबलस्पून पानी डालकर मसाले को एक मिनट तक भूने। 





















3)- पिसा टमाटर डालें और मध्यम आँच पर टमाटर के तेल छोड़ने तक पकाएँ।
4)- कीमा डालें और मसाले में अच्छी तरह मिलाते हुए तेज आँच पर दो मिनट तक भूने। मटर डालकर मिलाएँ
5)- एक कप पानी डालकर उबाले और पैन को ढककर धीमी आँच पर आधे घंटे या कीमे के पकने तक पकाएँ। कीमा मटर तैयार हैं। 






























6)- ऊपर से हरा धनिया डालकर गरमागरम रोटी या नॉन के साथ खाएँ। 









( आप चाहे तो इसे प्रेशर कुकर में भी बना सकते हैं। प्रेशर कुकर में ढक्क्न लगाकर मध्यम आँच पर दो सीटी आने तक पकाएँ। )

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

एग कोरमा (Egg Korma)










अंडे से आप ऑमलेट या एग करी तो बनाते ही हैं। आज आप एग कोरमा भी बना कर देखें। ये आपको जरूर पसन्द आएगा। ये बहुत ही आसानी से और कम वक्त पर बन जाता है






सामग्री :



अंडे (उबले हुए और बारीक़ कटे )- 6 
प्याज (बारीक़ कटी )- 2 बड़ी 
हरी मिर्च (बरी कटी )- 2 
अदरक (बारीक़ कटी )- 1 टेबलस्पून 
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
गरम मसाला पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
नमक स्वादानुसार 
हरा धनिया (बारीक़ कटा)- 2 टेबलस्पून 
तेल - 2 टेबलस्पून 






विधि :




1)- पैन में तेल गरम करें। उसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर प्याज के गोल्ड़न ब्राउन होने तक भूने। 
2)- लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर नमक और दो टेबलस्पून पानी डालकर मसाले को दो मिनट तक भूने। 























3)- अंडा डालें और मसाले में अच्छी तरह मिलाते हुए एक मिनट तक भूने। पैन में ढक्क्न लगाकर मध्यम आँच पर तीन से चार मिनट तक पकाएँ। 

























4)- एग कोरमा तैयार हैं। हरा धनिया से सजाकर गरमागरम रोटी या पराँठे के साथ परोसे। 


















गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

कटहल मसाला सब्जी (Kathal Masala Sabzi)











आप अगर कटहल खाना पसन्द करते हैं। तो आपको कटहल मसाला सब्जी अवश्य ही पसन्द आयेगी जिसे आप आसानी से बना सकते हैं। आप इसे दोपहर या रात के खाने में कभी भी बना सकते हैं। तो आज कटहल मसाला सब्जी बनाए।








सामग्री :



कटहल (टुकड़ों में कटा )- 500 ग्राम 
प्याज (पतली स्लाइस में कटी )- 2 बड़ी 
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
धनिया पाउडर - 1 1/2 छोटी चम्मच 
अमचूर पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
सरसों का तेल - 3 टेबलस्पून 
नमक स्वादानुसार 








विधि :



1)- पैन में सरसों का तेल अच्छी तरह गरम करें। अब उसमें प्याज डालें और चार से पाँच मिनट तक या प्याज के ब्राउन होने तक भूनें। 
2)- लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर नमक और दो टेबलस्पून पानी डालकर मसाले को दो मिनट तक अच्छी तरह भूने। 






















3)- कटहल के टुकड़े डालें और मसाले में अच्छी तरह मिलाते हुए दो से तीन मिनट तक भूने। चौथाई कप पानी डालकर ढक्क्न लगाकर धीमी आँच पर कटहल के पकने तक पकाए। 























4)- कटहल मसाला सब्जी तैयार है। आप इसे गरमागरम रोटी या पराँठे के साथ खाए। 



























बुधवार, 15 अप्रैल 2015

अरबी मसाला फ्राई (Arbi Masala Fry)









मसालेदार फ्राई अरबी खाने में बहुत अच्छी लगती हैं। यह सब्जी झटपट तैयार हो जाती हैं। जिसे पराँठे के साथ खाने का अलग ही मजा हैं। तो आप भी झटपट अरबी मसाला फ्राई बनाए।







सामग्री :



अरबी (लम्बी पतली स्लाइस में कटी )- 500 ग्राम

प्याज (लम्बी पतली स्लाइस में कटी )- 2 बड़ी
अदरक (लम्बी पतली कटी )- 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च (बारीक़ कटी )- 4
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
गरम मसाला पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
आजवाइन - 1 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल - 2 टेबलस्पून + तलने के लिए
हरा धनिया (बारीक़ कटा )- 2 टेबलस्पून





विधि :



1)- कड़ाही में तेल गरम करें उसमें अरबी की स्लाइस डालकर गोल्ड़न ब्राउन होने तक तलें। किचन पेपर पर निकाल कर अलग रख दें। 
























2)- पैन में तेल गरम करें उसमें आजवाइन डालकर तीस सेकेण्ड तक भूने, प्याज, अदरक और हरी मिर्च डालें और चार से पाँच मिनट तक या प्याज के गोल्ड़न ब्राउन होने तक भूनें। 


















3)- लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक और दो टेबलस्पून पानी डालकर मसाले को दो मिनट तक भूने। 


















4)- तली अरबी डालें और मसाले में अच्छी तरह मिलाए और ढक्क्न लगाकर धीमी आँच पर पाँच से छः मिनट या अरबी के पकने तक पकाएँ। 






















5)- अरबी मसाला फ्राई तैयार हैं। हरा धनिया से सजाकर गरमागरम, रोटी या पराँठे के साथ परोसे।