सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

मैसूर बड़ा ( Mysore Bada )









मैसूर बड़ा खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है आप इन्हें सुबह या शाम की चाय के साथ नाश्ते के रूप बना सकते है इनको बनाना भी आसान है







सामग्री :

उड़द धुली दाल - १ कप 
साबुत काली मिर्च - १० से १५ 
ताजा नारियल ( कसा हुआ )- १/४ कप 
हींग - १/२ छोटी चम्मच 
करी पत्ता - ८ से १० 
नमक स्वादानुसार 
तेल - बड़े तलने के लिए 







विधि :

१)- उड़द की दाल को पूरी रात या ६ से ८ घंटे के लिए पानी में भिगो दे दाल से पानी निकाल ले दाल, काली मिर्च और करी पत्ता को मिलाकर दरदरा पीस ले 
२)- पिसी दाल में हींग, नमक और कसा नारियल अच्छी तरह मिला ले 















३)- कढ़ाई में तेल गरम करें थोड़ी सी दाल को उंगलियों से उठाकर गोल आकार देते हुए गरम तेल में डाल दे एक बार में कढ़ाई में जितने बड़े आ जाए उतने डाल दे मध्यम आँच पर इन्हें ब्राउन होने तक तले 
४)- सारी दाल से इसी तरह बड़े तैयार कर ले मैसूर बड़ा तैयार है 















५)- गरमागरम मैसूर बड़ा अपनी पसंद की किसी भी चटनी के साथ परॊसे 









शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

सूजी मटर टिक्की ( Suji Mutter Tikki )











शाम की चाय के साथ अगर कुछ अलग सा खाने का मन हो तो सूजी मटर टिक्की एक अच्छा नाश्ता है इसको बनाना थोड़ा मेहनत का काम है लेकिन खाने में ये बहुत ही लाजबाब है कुरकरी तली हुई और अन्दर मटर भरी हुई जिसको देखते ही मुँह में पानी आ जाए ये आपके बच्चे मेहमानों और बड़ो को भी बहुत पसन्द आएगी





सामग्री :

टिक्की के लिए 

सूजी - १ कप 
सोंठ ( अदरक ) पाउडर - १ छोटी चम्मच 
लाल मिर्च पाउडर - १ छोटी चम्मच 
नमक - १ छोटी चम्मच 
चीनी - १/२ छोटी चम्मच 
तेल - टिक्की तलने के लिए 

भरने के लिए 

हरी मटर ( उबली और मैश की हुई )- १ कप 
अदरक ( बारीक़ कटी )- १ छोटी चम्मच 
हरी मिर्च पिसा - १ छोटी चम्मच 
अमचूर पाउडर - १/२ छोटी चम्मच 
नमक स्वादानुसार  
चीनी - १/२ छोटी चम्मच 
हरा धनिया ( बारीक़ कटा )- १ टेबलस्पून 



विधि :

टिक्की के लिए 

१)- एक भगोने में २ कप पानी उबाल ले आँच बंद कर दे अब उसमे सोंठ पाउडर, चीनी, लाल मिर्च पाउडर और नमक अच्छी तरह मिला ले अब धीरे धीरे चलाते हुए सूजी डाल दे गाँठे नहीं पड़नी चाहिए भगोने को ढककर 5 मिनट के लिए रख दे 



















२)- सूजी को किसी प्लेट में निकाल ले और ठंडा होने दे 
३)- हाथों में तेल लगा ले और सूजी मिक्चर को अच्छी तरह मलते हुए नरम आटा बना ले ढककर अलग रख दे 








भरने के लिए मसाला तैयार करे 

१)- एक बर्तन में मटर, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया, अमचूर पाउडर, चीनी और नमक को अच्छी तरह मिला कर रख ले 








टिक्की तैयार करे 


१)- सूजी मिक्चर को 14 बराबर भागों में बाँट ले एक भाग को ले हाथ पर उंगलियों की सहायता से थोड़ा बढ़ाए 1 छोटी चम्मच मटर फिलिंग डालकर मिक्चर को चारों तरफ से उठाकर फिलिंग को अच्छी तरह बंद कर दे और टिक्की की शेप में बना ले इसी तरह सारे भाग की टिक्की तैयार कर ले 

























२)- कढाई में तेल गरम करे उसमें टिक्की डालकर धीमी आँच पर दोनों तरफ से ब्राउन होने तक तल ले सारी टिक्की इसी तरह तैयार कर लें 














३)- गरमागरम सूजी मटर टिक्की टोमैटो कैचप और हरी चटनी के साथ सर्व करें 

























बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

मटर गोभी मसाला ( Mutter Gobhi Masala )









सर्दियों की शाम गोभी मसाले को अगर पराँठे के साथ खाया जाय तो बात ही क्या मटर मसाला गोभी एक स्वादिष्ट सब्जी है आप इसे अपने डिनर या लंच में बना सकते है तो आज मटर गोभी मसाला बनाए







सामग्री :

फूल गोभी ( छोटे टुकड़ो में कटी और धुली हुई )- १ मध्यम 
हरी मटर - १/२ कप 
प्याज ( बारीक़ कटी )- १ बड़ी 
लहुसन ( बारीक़ कटा )- १ छोटी चम्मच 
अदरक ( बारीक़ कटा )- १ छोटी चम्मच 
टमाटर ( बारीक़ कटा )- २ बड़े 
लाल मिर्च पाउडर - १ छोटी चम्मच 
हल्दी पाउडर - १/२ छोटी चम्मच 
धनिया पाउडर - १ छोटी चम्मच 
अमचूर पाउडर - १/२ छोटी चम्मच 
नमक स्वादानुसार 
रिफाईन्ड तेल - १ १/२ टेबलस्पून 
सरसों का तेल - २ टेबलस्पून 
हरी मिर्च ( बारीक़ कटी )- २ 
हरा धनिया ( बारीक़ कटा )- २ टेबलस्पून 



विधि :

१)- एक पैन में रिफाइंड तेल गरम करे उसमें कटी गोभी डाले और १० मिनट तक या ब्राउन होने तक भूने आँच बन्द कर दे अलग रख ले 







२)- पैन में सरसों का तेल गरम करें उसमें प्याज, अदरक, लहुसन और हरी मिर्च डालकर २ मिनट तक भूने 
३)- लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक और २ टेबलस्पून पानी डालकर मसाले को १ मिनट तक भूने
४)- टमाटर डालकर २ मिनट तक या मसाले के तेल छोड़ने तक भूने 













५)-गोभी और हरी मटर डाले मसाले में अच्छी तरह मिलाए १/४ कप पानी डाले और पैन को ढककर धीमी आँच पर १० से १५ मिनट तक गोभी के पकने तक पकाए ( अगर गोभी में पानी है तो आँच तेज करे और पानी सुखा ले ) मटर गोभी मसाला तैयार है ऊपर से हरे धनिये से सजाए 



















६)- गरमागरम मटर गोभी मसाला रोटी, नान या पराँठे के साथ परोसे 





















बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

अंडा पठानी ( Anda Pathani )











अंडा पठानी अंडे की एक स्वादिष्ट सब्जी है इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये जल्दी भी बन जाती है आप इसे रोटी, नान या पराँठे के साथ चाव से खा सकते है







सामग्री :

अंडे - 3 या 4
प्याज ( स्लाइस में कटा )- 4 बड़े 
तेल - 4 टेबलस्पून 
धनिया पाउडर - 1 टेबलस्पून 
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
नमक स्वादानुसार 







विधि :

1)- एक पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करे उसमें प्याज डाले और 5 मिनट तक भूने 
2)- लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक और 1 टेबलस्पून पानी डालकर मसाले को 1 मिनट तक भूने आँच बंद कर दे अलग रख ले 



















3)- एक नॉनस्टिक पैन में बाकी बचा तेल गरम करे गरम तेल में एक एक अंडा फोड़ कर डाले अंडो के ऊपर प्याज का मसाला डाले और अंडो को मसाले से अच्छी तरह कवर कर दे पैन को ढक दे और धीमी आँच पर 5 मिनट तक पकने दे अंडा पठानी तैयार है 


























4)- गरमागरम अंडा पठानी रोटी, नान या पराँठे के साथ परोसे 













रविवार, 10 फ़रवरी 2013

लच्छा परांठा ( Lachcha Prantha )










परांठा उत्तर भारत में लगभग रोज ही खाया जाता है हम इनका स्वाद बदलने के लिए इनको अलग-अलग तरीके से बनाते है लच्छा परांठा तो खाने में बहुत ही लाजबाब होता है तो फिर आज हम लच्छा परांठा बनाते है आप भी बनाए ये बनाने में बहुत ही आसान है खाने में उतना ही स्वादिष्ट








सामग्री :

गेंहू का आटा - 1 1/2 कप 
मैदा - 1 1/2 कप 
आजवाइन - 1/2 छोटी चम्मच 
लाल मिर्च - 1 छोटी चम्मच 
नमक स्वादानुसार 
तेल - टेबलस्पून 
घी या तेल - परांठा सेंकने के लिए 







विधि :

1)- आटे और मैदा को एक बर्तन में छान ले उसमें आजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, तेल और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए और पानी की सहायता से नरम आटा गूँथ ले 
2)- आटे को अच्छी तरह मसल-मसल कर तब तक गूँथे जब तक वह चिकना न हो जाए गूँथे आटे को 20 मिनट के लिए ढककर रख दे


















3)- गूँथे हुए आटे से नीबू के आकार से थोड़ा सा बड़ा आटा थोड़ ले आटे को गोल करते हुए लोई बना ले लोई को सूखे आटे से लपेट कर 8- 10 इंच व्यास में बेल ले 
4)- बेले हुए परांठे पर एक छोटी चम्मच तेल लगाए और परांठे को मोड़ते हुए रोल कर ले इस रोल को नीचे से मोड़ते हुए लोई बना ले इस लोई से 8-10 इंच व्यास का गोल परांठा बेल ले


























5)- तवा गरम करे बेले हुए परांठे को गरम तवे पर धीमी आँच पर दोनों तरफ से ब्राउन होने तक सेंकें गूँथे हुए आटे इसी तरह सारे पराँठे बना ले










6)- गरमागरम लच्छा परांठा किसी भी सब्जी, दही और अचार के साथ परोसे