रविवार, 27 दिसंबर 2015

सूजी हलवा विद नगोड़ी (Sooji Halwa With Nagodi)













सर्दियों में सुबह नाश्ते में गरमागरम सूजी का हलवा खाने का अपना अलग ही मजा हैं। अगर इसके साथ गरमागरम नगोड़ी भी खाने को मिल जाएँ तो खाने का मजा दोगुना हो जाता हैं। तो आज सूजी के हलवे के साथ नगोड़ी भी बनाएँ और अपने नाश्ते को मजेदार और स्वादिष्ट बनाएँ। 




सामग्री :


सूजी के हलवे के लिए :



सूजी - 1 कप 
देसी घी - 1/2 कप 
चीनी - 3/4 कप 
पानी - 2 1/2 कप 
काजू (बारीक़ कटे )- 1/4 कप 
बादाम (बारीक़ कटे )- 1/4 कप 
हरी इलाइची पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 

नगोड़ी के लिए :


मैदा - 2 कप 
सूजी - 1 टेबलस्पून 
कुटी काली मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच 
कलौंजी - 1/4 छोटी चम्मच 
नमक - 1 छोटी चम्मच 
तेल - 1/4 कप 
तेल - नगोड़ी तलने के लिए 




विधि :


हलवा बनाने के लिए :



1)- कड़ाही में घी गरम करें उसमें सूजी डालकर मध्यम आँच पर लगातार चलाते हुए सूजी के गुलाबी होने तक भूनें। 








2)- अब उसमें इलाइची पाउडर,बादाम और काजू डालकर एक मिनट तक भूनें। अब पानी और चीनी डालें और मध्यम आँच पर लगातार चलाते हुए हलवे को पकने दें। हलवा जब कड़ाही छोड़ने लगे तो आँच बन्द कर दें। 

























3)- गरमागरम हलवा सर्व करने के लिए तैयार हैं। 



नगोड़ी बनाने के लिए :


1)- एक बाउल में मैदा,सूजी,काली मिर्च,कलौंजी नमक और तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें और थोड़े पानी की सहायता से मुलायम आटा गूँध लें। आटा बहुत ज्यादा नरम न करें। आटे को ढककर कर बीस मिनट के लिए रख दें। 








2)- गूँधे आटे को चार बराबर भागों में बाँट लें और एक भाग से लोई बनाकर उसे रोटी की तरह पतला बेल लें। बेली हुई रोटी से कुकीज़ कटर या किसी भी गोल साँचे से छोटी-छोटी नगोड़ी काट लें इसी तरह बचे आटे से नगोड़ी तैयार कर लें। 














3)- कड़ाही में तेल तेज गरम करें उसमें तैयार नगोड़ी को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें। गरमागरम नगोड़ी तैयार हैं। नगोड़ी को थोड़ा दबाएँ फिर उसके ऊपर हलवा रखें फिर खाएँ। 















4)- गरमागरम स्वादिष्ट नगोड़ी गरमागरम स्वादिष्ट सूजी के हलवे के साथ परोसें। 

















रविवार, 29 नवंबर 2015

मशरूम मटर करी (Mushroom Mutter Curry)













मशरूम मटर करी आसानी से बनने वाली करी हैं। ये बहुत स्वादिष्ट हैं। आप इसको खाने का लुफ्त लंच या डिनर में बना कर नान या चपाती के साथ उठा सकते हैं। 





सामग्री :



मशरूम (टुकड़ों में कटे )- 1 1/2 कप 
हरी मटर - 1 कप 
प्याज (बारीक़ कटी )- 3 मध्यम
लहसुन पेस्ट - 1/2 टेबलस्पून 
अदरक पेस्ट - 1 टेबलस्पून 
हरी मिर्च (लम्बी कटी )- 2 
दालचीनी - 1 टुकड़ा 
हरी इलायची - 2 
लौंग - 4 
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
धनिया पाउडर - 1 टेबलस्पून 
गरम मसाला पाउडर - 1/2 टेबलस्पून 
नमक स्वादानुसार 
सरसों का तेल - 1/4 कप 
हरा धनिया (बारीक़ कटा )- 2 टेबलस्पून 



विधि :


1)- एक पैन में तेल गरम करें उसमें लौंग,दालचीनी,इलायची डालकर तीस सेकेण्ड तक भूने अब उसमें प्याज डालें और मध्यम आँच पर चार से पाँच मिनट तक भूने। 
2)- अदरक,लहुसन पेस्ट डालकर एक मिनट तक भूने।लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,गरम मसाला पाउडर,नमक और दो टेबलस्पून पानी डालकर एक मिनट तक मसाला भूनें। 


















3)- मशरूम और मटर डालें और मसाले में अच्छी तरह मिलाते हुए दो मिनट तेज आँच पर भूने। एक कप पानी डालकर ढक्क्न लगा दें और धीमी आँच पर दस से बारह मिनट तक पकाएँ। आँच बन्द कर दें ऊपर से हरा धनिया डालें। मशरूम मटर करी तैयार हैं। 

























4)- गरमागरम मशरूम मटर करी नान या चपाती के साथ सर्व करें। 










रविवार, 15 नवंबर 2015

मसाला चकली (Masala Chakli)












चकली महाराष्ट्र में बनने वाली स्वादिष्ट नमकीन हैं। इसे आप दीवाली,होली या किसी भी त्योहार में बना सकते हैं। इसे आप ऐसे भी बना कर रख सकते हैं क्योकि यह लम्बे समय तक खराब नहीं होती हैं। आप इसको खाने का मजा चाय के साथ उठा सकते हैं और अपने मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं। 





सामग्री :



बेसन - 2 कप 
चावल का आटा - 1/2 कप 
अजवाइन - 1 टेबलस्पून 
कुटी लाल मिर्च - 1 टेबलस्पून 
सफेद तिल - 2 टेबलस्पून 
बेकिंग पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 
कलौंजी (इच्छानुसार )- 1 छोटी चम्मच 
ताजी मलाई - 2 टेबलस्पून 
नमक -1 1/2 छोटी चम्मच 
तेल - चकली तलने के लिए +2 टेबलस्पून 




विधि :



1)- एक बाउल में बेसन,चावल का आटा,नमक और बेकिंग पाउडर को छान लें। अब उसमें अजवाइन ,कुटी लाल मिर्च ,सफेद तिल ,कलौंजी ,मलाई और 2 टेबलस्पून तेज गरम तेल डालकर सभी चीजें हाथ से अच्छी तरह मिला लें और करीब आधा कप पानी के साथ मुलायम आटा गूँध लें। 
2)- गूँधें आटे को दस मिनट तक ढककर रखें चकली बनाने के लिए आटा तैयार हैं। 














3)- गूँधे हुए आटे से थोड़ा आटा लें और चकली बनाने वाली मशीन में डालकर मशीन को बन्द कर दें और बटर पेपर पर मशीन को गोल घुमाते हुए गोल चकली तैयार कर लें। (आप जितनी बड़ी चाहे उतनी बड़ी चकली तैयार कर लें )इसी तरह सारे आटे से चकली तैयार कर लें। 















4)- कड़ाही में तेल को तेज गरम करें और आँच को मध्यम कर लें। अब बटर पेपर से चकली उठाकर गरम तेल में डाल दें। एक बार में चार से पाँच चकली ही डालें और चकली को पलटते हुए ब्राउन होने तक तल लें। तली चकली को किचन पेपर पर निकाल कर रख लें। इसी तरह सारी चकली तल कर तैयार कर लें (चकली को मध्यम आँच पर ही तलें अगर चकली को तेज आँच पर तलेगें तो चकली ऊपर से तो ब्राउन हो जाएगी लेकिन अन्दर से कच्ची रह जाएगी ) 













5)- गरमागरम चकली खाने के लिए तैयार है। इन्हें ठंडा करें और एअर टाइट कन्टेनर में रख लें। आप इन्हें लम्बे समय तक खा सकते हैं। 















रविवार, 4 अक्तूबर 2015

चॉकलेट ड्राई-फ्रूट ट्रफल(Chocolate Dry-Fruit Truffle)












चॉकलेट तो  बच्चों व बड़ों सभी को बहुत ही पसन्द आती ही हैं। आज हम चॉकलेट ड्राई-फ्रूट ट्रफल बनाएगें। जिन्हें बनाना बहुत ही आसान हैं और ये खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं अगर आप इन्हें घर पर एक बार बना लेगें तो आप इन्हें बार-बार बनाएगें क्योंकि ये आपके परिवार के सदस्यों को बहुत ही पसन्द आयेगें तो इसलिए फटाफट चॉकलेट ड्राई-फ्रूट ट्रफल बनाना सीखें। 





24 ट्रफल बनेगें 



सामग्री :







डार्क चॉकलेट - 300 ग्राम 
हैवी क्रीम - 90 मिलीलीटर 
बादाम (बारीक़ कटे )- 1/4 कप 
अखरोट (बारीक़ कटे )- 1/2 कप 







विधि :



1)- चॉकलेट के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और एक बाउल में चॉकलेट,बादाम और 1/4 कप अखरोट मिला लें। 
2)- एक पैन में क्रीम को तीन से चार मिनट तक उबाले आँच बन्द कर दें और गरम क्रीम को चॉकलेट वाले बाउल में डालें और चॉकलेट के पिघलने तक अच्छी तरह मिलाएँ। 




















3)- जब चॉकलेट पिघल जाएँ तो बाउल को रेफ्रिजरेटर में छः घंटे या पूरी रात के लिए रख दें। 
4)- बाकी  बचे 1/4 कप अखरोट को प्लेट में डाल दें। रेफ्रिजरेटर से चॉकलेट वाले बाउल को निकाले और चॉकलेट से छोटी-छोटी बॉल बना लें। चॉकलेट बॉल अखरोट में लपेट लें। इसी तरह सभी चॉकलेट से ट्रफल तैयार कर लें। 
चॉकलेट ड्राई-फ्रूट ट्रफल तैयार हैं। 









5)- तैयार चॉकलेट ड्राई-फ्रूट ट्रफल को रेफ्रिजरेटर में पच्चीस मिनट के लिए रखें। फिर सर्व करें। 







मंगलवार, 22 सितंबर 2015

चीज़ी गार्लिक ब्रेड स्टिक (Cheese Garlic Bread Stick )
















चीज़ी गार्लिक ब्रेड स्टिक चीज़ से भरी बहुत स्वादिष्ट ब्रेड हैं। इसको बनाने में समय अवश्य लगता हैं पर इसको खाने में उतना ही मजा आता हैं। आप बाजार की ब्रेड स्टिक खाते हैं आपको स्वादिष्ट तो लगती हैं और आपको इसका मूल्य भी ज्यादा चुकाना पड़ता हैं। लेकिन जब आप घर पर ब्रेड बनाएगें तो ब्रेड को खाने का मजा दुगना हो जायेगा तो स्वादिष्ट ब्रेड खाने में थोड़ी मेहनत भी करनी पड़े तो क्या घबराना इसलिए चीज़ी गार्लिक ब्रेड बनाना सीखें। 





सामग्री :


आटा तैयार करने के लिए :



मैदा - 3 कप 
ड्राई एक्टिव यीस्ट - 5 ग्राम (एक छोटी चम्मच )
गुनगुना पानी - 1 1/2 कप 
चीनी - 1 1/2 टेबलस्पून 
लहसुन (बारीक़ कटा )- 1/4 कप
तेल - 4 टेबलस्पून 
पिघला मक्खन - 2 टेबलस्पून 
नमक - 1 1/2 छोटी चम्मच 
ऑरिगेनो - 1 टेबलस्पून 




स्टफिंग के लिए :



मेयोनीज - 4 टेबलस्पून 
चेड्डेर चीज़ (ठंडा कसा हुआ )- 1/2 कप 
मोज़्ज़रेल्ला (ठंडा कसा हुआ )- 1/2 कप 
स्वीट कॉर्न -(उबले हुए )- 4 टेबलस्पून 
पिज़्ज़ा सॉस - 4 टेबलस्पून 
ऑरिगेनो - 2 टेबलस्पून 
मक्की का आटा - 1/4 कप 





विधि :



आटा तैयार करें :


1)- एक बाउल में गुनगुना पानी डालें उसमें यीस्ट,चीनी और आधा कप मैदा डालकर बीस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। यीस्ट को एक्टिव होने दें।
2)- बीस मिनट बाद उसमें दो टेबलस्पून तेल,मक्खन,लहसुन,ऑरिगेनो ,नमक और एक कप मैदा डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और पाँच मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। पाँच मिनट बाद उसमें बाक़ी बचा डेढ़ कप मैदा धीरे-धीरे मिलाएँ। 




























3)- समतल जगह पर थोड़ा मैदा छिड़कें बाउल से आटा निकालकर मैदा  के ऊपर रखकर पंद्रह से बीस मिनट तक दोनों हाथों से अच्छी तरह मलते हुए मुलायम आटा तैयार कर लें। 
4)- बाउल में बाक़ी बचा दो टेबलस्पून तेल लगाएँ और तैयार आटे को बाउल में रख दे थोड़ा तेल आटे के ऊपर भी लगा दें,आटे को मोटे तौलिए से ढककर गरम जगह पर डेढ़ घंटे के लिए रख दें। 
5)- डेढ़ घंटे के बाद बाउल के ऊपर से तौलिए को हटा दें और फॉयल लगाकर रेफ्रिजरेटर में अठारह से बीस घंटे के लिए रख दें (तैयार आटे को रेफ्रिजरेटर में अठारह से बीस घंटे के लिए रखना आवश्यक हैं। )






















6)-बीस घंटे के बाद आटे को रेफ्रिजरेटर से निकाल लें और चार हिस्सों में बाँट कर चार लोई बना लें और पंद्रह मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
7)- अब समतल जगह पर थोड़ा मक्की का आटा छिड़कें और एक लोई को उसकें ऊपर रखकर रोटी की तरह गोल बेल लें। आधा इंच मोटा बेलें। (मक्की के आटे से ब्रेड का बाहरी हिस्सा क्रिस्पी बनेगा )

























8)- बेले हुए रोटी के आधे हिस्से पर एक टेबलस्पून मेयोनीज फैलाएँ और उसके ऊपर एक टेबलस्पून पिज़्ज़ा सॉस फैलाएँ,उसके ऊपर एक टेबलस्पून स्वीट कॉर्न डालें,अब उसके ऊपर एक हिस्सा चीज़ का फैलाएँ और रोटी के खाली हिस्से को उसके ऊपर रखकर किनारों को हाथों से अच्छी तरह दबा दें। (स्टफिंग तैयार करने के लिए दोनों चीज़ों को मिला लें और चार हिस्सों में बाँट लें )



























9)- अब ऊपर से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कट के निशान लगा दें और ब्रश से पिघला मक्खन लगा दें और उसके ऊपर ऑरिगेनो छिड़क दें। ब्रेड को बेकिंग ट्रे पर रखकर पहले से गरम अवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर दस मिनट के लिए बेक करें फिर 220 डिग्री सेल्सियस पर दस से पंद्रह मिनट के लिए और बेक करें। बाक़ी बची लोई से भी इसी तरह ब्रेड तैयार कर लें। 
















11)- चीज़ी गार्लिक ब्रेड स्टिक तैयार हैं ब्रेड स्टिक काटें और गरमागरम ब्रेड स्टिक खाने का मज़ा लें