सर्दियों में सुबह नाश्ते में गरमागरम सूजी का हलवा खाने का अपना अलग ही मजा हैं। अगर इसके साथ गरमागरम नगोड़ी भी खाने को मिल जाएँ तो खाने का मजा दोगुना हो जाता हैं। तो आज सूजी के हलवे के साथ नगोड़ी भी बनाएँ और अपने नाश्ते को मजेदार और स्वादिष्ट बनाएँ।
सामग्री :
सूजी के हलवे के लिए :
सूजी - 1 कप
देसी घी - 1/2 कप
चीनी - 3/4 कप
पानी - 2 1/2 कप
बादाम (बारीक़ कटे )- 1/4 कप
हरी इलाइची पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
नगोड़ी के लिए :
मैदा - 2 कप
सूजी - 1 टेबलस्पून
कुटी काली मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
कलौंजी - 1/4 छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच
तेल - 1/4 कप
तेल - नगोड़ी तलने के लिए
विधि :
हलवा बनाने के लिए :
1)- कड़ाही में घी गरम करें उसमें सूजी डालकर मध्यम आँच पर लगातार चलाते हुए सूजी के गुलाबी होने तक भूनें।
2)- अब उसमें इलाइची पाउडर,बादाम और काजू डालकर एक मिनट तक भूनें। अब पानी और चीनी डालें और मध्यम आँच पर लगातार चलाते हुए हलवे को पकने दें। हलवा जब कड़ाही छोड़ने लगे तो आँच बन्द कर दें।
3)- गरमागरम हलवा सर्व करने के लिए तैयार हैं।
नगोड़ी बनाने के लिए :
1)- एक बाउल में मैदा,सूजी,काली मिर्च,कलौंजी नमक और तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें और थोड़े पानी की सहायता से मुलायम आटा गूँध लें। आटा बहुत ज्यादा नरम न करें। आटे को ढककर कर बीस मिनट के लिए रख दें।
2)- गूँधे आटे को चार बराबर भागों में बाँट लें और एक भाग से लोई बनाकर उसे रोटी की तरह पतला बेल लें। बेली हुई रोटी से कुकीज़ कटर या किसी भी गोल साँचे से छोटी-छोटी नगोड़ी काट लें इसी तरह बचे आटे से नगोड़ी तैयार कर लें।
उपयोगी.
जवाब देंहटाएंamazing reciepe, looks so delicious and very well explain by the writer thanks a lot.
जवाब देंहटाएंTry easy vegan meals
Thanks!
जवाब देंहटाएं- Lifestyle tips in Hindi