बुधवार, 22 जुलाई 2015

पिस्ता मलाई कुल्फी (Pista Malai Kulfi)














गर्मियों में ठंडी-ठंडी कुल्फी खाने का अपना अलग ही मजा हैं आप घर पर ही स्वादिष्ट कुल्फी बना सकते हैं और रात में खाना खाने के बाद कुल्फी खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। तो जल्दी से पिस्ता मलाई कुल्फी बनाएँ। 





सामग्री :




फुल क्रीम दूध - 1 लीटर +1/2 कप 
चीनी - 10 टेबलस्पून 
पिस्ता - 1/4 कप 
काजू - 1/4 कप 
कॉर्नफ्लोर - 2 टेबलस्पून 
हरी इलायची पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 





विधि :





1)- काजू और पिस्ते को गरम पानी में दो घंटे के लिए भिगो दें। 
2)- काजू और पिस्ते से पानी निकाल दें और मिक्सर जार में काजू ,पिस्ता और 1/4 कप दूध डालकर बारीक़ पेस्ट बना लें। अलग रख लें। 















3)- एक भारी तले के बर्तन में दूध उबाल लें। चीनी डालें और बीस मिनट तक धीमी आँच पर पकाएँ और बीच -बीच में चलाते रहें। 
4)- 1/4 कप दूध में कॉर्नफ्लोर डालकर घोल तैयार कर लें। दूध में कॉर्नफ्लोर घोल ,इलायची पाउडर और काजू -पिस्ता पेस्ट डालकर धीमी आँच पर लगातार चलाते हुए पन्द्रह मिनट तक या दूध के गाढ़े होने तक पकाएँ। आँच बन्द कर दें। 



















5)- कुल्फी के लिए दूध तैयार हैं। दूध को ठंडा करें और कुल्फी मोल्ड्स में डालकर फ्रीजर में पूरी रात या आठ घंटे के लिए जमने दें। 

















6)-कुल्फी मोल्ड्स को फ्रीजर से निकाले और दो मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। मोल्ड्स से कुल्फी निकाले और ठंडी -ठंडी स्वादिष्ट पिस्ता मलाई कुल्फी खाने का लुफ्त उठाएँ। 












बुधवार, 15 जुलाई 2015

मेक्सिकन मसाला राइस (Mexican Masala Rice)















आप अपने घर में पुलाव या बिरयानी तो बनाते ही हैं लेकिन आज कुछ अलग हटकर मेक्सिकन मसाला राइस बनाएं ये आपको अवश्य पसन्द आयेगें और आप इसे बार -बार बनाना चाहेगें। 





सामग्री :



चावल - 1 1/2 कप 
प्याज (स्लाइस में कटा )- 2 बड़ी 
गाजर (छोटे टुकड़ों में कटी )- 1 कप 
टमाटर (छोटे टुकड़ों में कटा )- 3 बड़े 
लाल शिमला मिर्च (मोटे टुकड़ों में कटी )- 1 बड़ी 
लहसुन कलियाँ - 7 
अदरक (बारीक़ कटा )- 2 टेबलस्पून 
साबुत कश्मीरी लाल मिर्च - 5 
तेल - 4 टेबलस्पून 
नमक स्वादानुसार 






विधि :



1)- चावल को धोकर दो कप पानी में तीस मिनट के लिए भिगों दें। चावल से पानी निकाल दें और अल रख लें। 
2)- एक पैन में एक टेबलस्पून तेल गरम करें उसमें साबुत कश्मीरी लाल मिर्च ,अदरक और लहसुन डालकर एक मिनट तक भूने। अब लाल शिमला मिर्च डालें और एक मिनट तक भूने। टमाटर डालें दो मिनट तक पकाएँ। आँच बन्द कर दें और मसाला ठंडा होने दें। 















3)- मसाले को मिक्सर जार में डालकर पीस लें और बारीक़ पेस्ट बना लें। अलग रख लें। 















4)- प्रेशर कुकर में तीन टेबलस्पून तेल गरम करें उसमें प्याज डालें और दो से तीन मिनट तक भूने। गाजर डालकर एक मिनट तक पकाएँ। नमक डालकर मिलाएँ। 





















5)- अब चावल डालें मसाले में अच्छी तरह मिलाते हुए दो मिनट तक भूने। डेढ़ कप पानी डालकर एक मिनट तक उबाले। कुकर का ढक्क्न लगाकर तेज आँच पर एक सीटी आने दें। आँच बन्द कर दें और कुकर को ठंडा होने दें। 




















6)- कुकर खोले। गरमागरम मेक्सिकन मसाला राइस अपने पसन्द के रायते के साथ परोसे। 










बुधवार, 8 जुलाई 2015

अमेरिकन चॉप्सयू (American Chop Suey)
















आज शाम आप अपने परिवार के लिए अमेरिकन चॉप्सयू बनाएँ आपके परिवार में ये बड़े व बच्चों दोनों को ही बहुत पसन्द आयेगी क्योकिं ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं और आपके हाथ से बनी अमेरिकन चॉप्सयू उन्हें अवश्य ही पसन्द आयेगी। 



चार व्यक्तियों के लिए :



सामग्री :


प्याज (स्लाइस में कटा )- 1/2 कप 
नूडल्स (उबले हुए )- 3 कप 
गाजर (बारीक़ लम्बी कटी )- 1/2 कप 
पत्तागोभी (बारीक़ कटी )- 1 कप 
हरी शिमला मिर्च (स्लाइस में कटी )- 1/4 कप 
पीली शिमला मिर्च (स्लाइस में कटी )- 1/4 कप 
लाल शिमला मिर्च (स्लाइस में कटी )- 1/4 कप 
सफेद मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच 
कॉर्नफ्लोर - 2 टेबलस्पून 
टोमैटो सॉस - 2 टेबलस्पून 
रेड चिली सॉस - 1 टेबलस्पून 
अदरक (बारीक़ कटी )- 1 टेबलस्पून 
लहसुन (बारीक़ कटा )- 1 टेबलस्पून 
सोया सॉस - 2 टेबलस्पून 
चीनी - 2 टेबलस्पून 
नमक स्वादानुसार 
तेल - 2 टेबलस्पून +तलने के लिए 



विधि :


1)- उबले नूडल्स को चार बराबर भागों में बाँट लें। 
2)- कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें नूडल्स का एक भाग डालकर ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तल लें। इसी तरह नूडल्स के सभी भागों को तल लें और किचन पेपर में निकाल लें। अलग रख लें। 



















3)- कॉर्नफ्लोर को 1/4 कप पानी में अच्छी तरह मिलाकर घोल तैयार कर लें। अलग रख लें। 
4)- एक पैन में दो टेबलस्पून तेल गरम करें उसमें लहसुन और अदरक डालकर तीस सेकेण्ड तक भूने प्याज डालकर दो मिनट तक भूने। 
5)-गाजर ,पीली ,लाल और हरी शिमला मिर्च डालें और तेज आँच पर एक मिनट तक भूने पत्तागोभी डालकर दो मिनट तक और भूने। 

























6)- सफेद मिर्च पाउडर ,सोया सॉस ,टोमैटो सॉस ,रेड चिली सॉस ,चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। 
7)- कॉर्नफ्लोर का घोल डालें मिलाएँ। आधा कप पानी डाले और मध्यम आँच पर दो मिनट तक उबाल आने दें। थोड़ा गाढ़ा होने दें। आँच बन्द कर दें। 
































8)- प्लेट पर एक भाग तले हुए नूडल्स रखे। उसके ऊपर थोड़ी तैयार सब्जी सॉस डालें। इसी तरह तीन और प्लेट तैयार कर लें। 













9)- गरमागरम अमेरिकन चॉपस्यू सर्व करें।