रविवार, 29 नवंबर 2015

मशरूम मटर करी (Mushroom Mutter Curry)













मशरूम मटर करी आसानी से बनने वाली करी हैं। ये बहुत स्वादिष्ट हैं। आप इसको खाने का लुफ्त लंच या डिनर में बना कर नान या चपाती के साथ उठा सकते हैं। 





सामग्री :



मशरूम (टुकड़ों में कटे )- 1 1/2 कप 
हरी मटर - 1 कप 
प्याज (बारीक़ कटी )- 3 मध्यम
लहसुन पेस्ट - 1/2 टेबलस्पून 
अदरक पेस्ट - 1 टेबलस्पून 
हरी मिर्च (लम्बी कटी )- 2 
दालचीनी - 1 टुकड़ा 
हरी इलायची - 2 
लौंग - 4 
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
धनिया पाउडर - 1 टेबलस्पून 
गरम मसाला पाउडर - 1/2 टेबलस्पून 
नमक स्वादानुसार 
सरसों का तेल - 1/4 कप 
हरा धनिया (बारीक़ कटा )- 2 टेबलस्पून 



विधि :


1)- एक पैन में तेल गरम करें उसमें लौंग,दालचीनी,इलायची डालकर तीस सेकेण्ड तक भूने अब उसमें प्याज डालें और मध्यम आँच पर चार से पाँच मिनट तक भूने। 
2)- अदरक,लहुसन पेस्ट डालकर एक मिनट तक भूने।लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,गरम मसाला पाउडर,नमक और दो टेबलस्पून पानी डालकर एक मिनट तक मसाला भूनें। 


















3)- मशरूम और मटर डालें और मसाले में अच्छी तरह मिलाते हुए दो मिनट तेज आँच पर भूने। एक कप पानी डालकर ढक्क्न लगा दें और धीमी आँच पर दस से बारह मिनट तक पकाएँ। आँच बन्द कर दें ऊपर से हरा धनिया डालें। मशरूम मटर करी तैयार हैं। 

























4)- गरमागरम मशरूम मटर करी नान या चपाती के साथ सर्व करें। 










रविवार, 15 नवंबर 2015

मसाला चकली (Masala Chakli)












चकली महाराष्ट्र में बनने वाली स्वादिष्ट नमकीन हैं। इसे आप दीवाली,होली या किसी भी त्योहार में बना सकते हैं। इसे आप ऐसे भी बना कर रख सकते हैं क्योकि यह लम्बे समय तक खराब नहीं होती हैं। आप इसको खाने का मजा चाय के साथ उठा सकते हैं और अपने मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं। 





सामग्री :



बेसन - 2 कप 
चावल का आटा - 1/2 कप 
अजवाइन - 1 टेबलस्पून 
कुटी लाल मिर्च - 1 टेबलस्पून 
सफेद तिल - 2 टेबलस्पून 
बेकिंग पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 
कलौंजी (इच्छानुसार )- 1 छोटी चम्मच 
ताजी मलाई - 2 टेबलस्पून 
नमक -1 1/2 छोटी चम्मच 
तेल - चकली तलने के लिए +2 टेबलस्पून 




विधि :



1)- एक बाउल में बेसन,चावल का आटा,नमक और बेकिंग पाउडर को छान लें। अब उसमें अजवाइन ,कुटी लाल मिर्च ,सफेद तिल ,कलौंजी ,मलाई और 2 टेबलस्पून तेज गरम तेल डालकर सभी चीजें हाथ से अच्छी तरह मिला लें और करीब आधा कप पानी के साथ मुलायम आटा गूँध लें। 
2)- गूँधें आटे को दस मिनट तक ढककर रखें चकली बनाने के लिए आटा तैयार हैं। 














3)- गूँधे हुए आटे से थोड़ा आटा लें और चकली बनाने वाली मशीन में डालकर मशीन को बन्द कर दें और बटर पेपर पर मशीन को गोल घुमाते हुए गोल चकली तैयार कर लें। (आप जितनी बड़ी चाहे उतनी बड़ी चकली तैयार कर लें )इसी तरह सारे आटे से चकली तैयार कर लें। 















4)- कड़ाही में तेल को तेज गरम करें और आँच को मध्यम कर लें। अब बटर पेपर से चकली उठाकर गरम तेल में डाल दें। एक बार में चार से पाँच चकली ही डालें और चकली को पलटते हुए ब्राउन होने तक तल लें। तली चकली को किचन पेपर पर निकाल कर रख लें। इसी तरह सारी चकली तल कर तैयार कर लें (चकली को मध्यम आँच पर ही तलें अगर चकली को तेज आँच पर तलेगें तो चकली ऊपर से तो ब्राउन हो जाएगी लेकिन अन्दर से कच्ची रह जाएगी ) 













5)- गरमागरम चकली खाने के लिए तैयार है। इन्हें ठंडा करें और एअर टाइट कन्टेनर में रख लें। आप इन्हें लम्बे समय तक खा सकते हैं।