शनिवार, 17 अगस्त 2013

आलू बोंडा ( Aloo Bonda )







गरमागरम आलू बोंडा सुबह नाश्ते या शाम की चाय के साथ बना कर खा सकते है ये सभी को बहुत पसन्द आते है क्योंकि ये खाने में होते ही बहुत स्वादिष्ट होते है







सामग्री :






ब्रेड स्लाइस - 12
आलू ( उबले और मसले हुए )- 4 बड़े
टोमैटो सॉस - 1 टेबलस्पून
रेड चिली सॉस - 1 छोटी चम्मच
हरा धनिया ( बारीक़ कटा )- 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च ( बारीक़ कटी )- 2
अदरक (कसी हुई )- 1 टेबलस्पून
अमचूर पाउडर - 1 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल - तलने के लिए







विधि :


1)- ब्रेड स्लाइस के किनारों को काट लें अलग रख दे
2)- एक बाउल में आलू, हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक, टोमैटो सॉस, रेड चिली सॉस, अमचूर पाउडर और नमक को अच्छी तरह मिला लेगें आलू मिश्रण से 12 से 14 बॉल बना लेगें



















3)- किसी बर्तन में एक कप पानी लेगें उसमें एक ब्रेड स्लाइस को भिगोए और दोनों हाथों से धीरे से दबाते हुए पानी निचोड़ लेगें एक आलू बॉल लेगें और ब्रेड स्लाइस के बीच में रखते हुए ब्रेड को चारों ओर से उठाकर बन्द कर देंगें और गोल आकार देंगें
4)- इसी तरह से सारी ब्रेड स्लाइस और आलू बॉल से आलू बोंडा बना लेगें

























5)- कड़ाही में तेल गरम करें और गरम तेल में आलू बोंडा को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेगें आलू बोंडा को किचन पेपर में निकाल लेगें














6)- गरमागरम आलू बोंडा टोमैटो सॉस और हरी चटनी के साथ परोसे





















शनिवार, 10 अगस्त 2013

मुर्ग काली मिर्च (Murg Kali Mirch )










मुर्ग काली मिर्च घर पर किसी भी खास मौके या पार्टी में बनाया जा सकता है और आप अपने मेहमानों का दिल जीत सकते है यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और बनाने में भी आसान है तो आज मुर्ग काली मिर्च बनाना सीखते है






सामग्री :







मेरीनेट के लिए


चिकन - 800 ग्राम
नमक - स्वाद अनुसार
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चम्मच
अदरक लहसून पेस्ट - 1 टेबल स्पून
गाढ़ा दही  - आधा कप
रिफाइंड तेल - 1 टेबल स्पून







ग्रेवी के लिए


काजू - 1/2 कप
गाढ़ा दही - 1/2 कप
अदरक लहसुन पेस्ट - 1 टेबल स्पून
प्याज़ ( स्लाइस ) - 2 बड़ी
तेल - 2 टेबल स्पून
नमक - स्वाद अनुसार
काली मिर्च - 20 - 25
सुखा पुदीना - 1 टेबल स्पून
कसूरी मेथी - 1 टेबल स्पून
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चमच
देसी घी - 2 टेबल स्पून
अदरक ( लंबी पतली स्लाइस ) - 1 टेबल स्पून
हरी मिर्च ( लम्बी पतली स्लाइस ) - 2
ताजा क्रीम - 1/2
हरी मिर्च ( बारीक़ कटी ) - 2
मक्खन - 2 टेबल स्पून






विधि:



मेरीनेट के लिए



1)- एक बर्तन में चिकन, अदरक लहसुन पेस्ट, नमक,गरम मसाला पाउडर, दही और तेल को अच्छी तरह मिलाए और फ्रिज में 3 से 4 घंटे के लिए रख दे















2)- ओवन को 240 * C पर गरम करे और चिकन के टुकड़ो को नॉन स्टिक तवा या रोटेसरी पर 15 से 20 मिनट तक ग्रिल करे बीच-बीच में पलटते रहे चिकन के टुकड़ो को अलग रख दे











ग्रेवी के लिए



1)- काजू को गरम पानी में 1 घंटे के लिए भिगो दे काजू से पानी निकाल दे
2)- काजू, सूखा पुदीना, काली  मिर्च, 1 टेबल स्पून दही और 2 टेबल स्पून पानी के साथ बारीक  पीस कर पेस्ट बना ले अलग रख दे














3)- पैन  में 1 टेबल स्पून तेल गरम करे और उसमे प्याज़ स्लाइस डालकर 1 मिनट तक भूने, अदरक लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक और भूने आँच बंद कर दे मसाला ठंडा करे और मिक्सर में बारीक़ पीस कर पेस्ट बना ले




















4)- पैन  में बचा तेल और मक्खन डालकर गरम करे उसमे प्याज़ पेस्ट डालकर 3 मिनट तक भूने  काजू पेस्ट डालकर मध्यम आँच पर 4 मिनट तक भूने चिकन पीस डालकर मसाले में अच्छी तरह लपेटे और 2 मिनट तक भूने





















5)- दही फेंट कर डाले और अच्छी तरह मिलाए गरम मसाला पाउडर,नमक और 2 कप पानी डालकर पैन में ढक्कन लगा दे और मध्यम आँच पर 7 से 8 मिनट तक पकाए
6)- कसूरी मेथी और क्रीम डालकर धीमी आँच पर 2 मिनट तक और पकाए और आँच बंद कर दे



























7)- एक पैन में देसी घी गरम करें उसमें अदरक और हरी मिर्च की स्लाइस डालकर 30 सेकेण्ड तक भूने आँच बंद कर दें और गरम घी को तैयार चिकन के ऊपर डाल दे मुर्ग काली मिर्च तैयार है















8)- गरमागरम मुर्ग काली मिर्च नान या रूमाली रोटी के साथ परोसे





















रविवार, 21 जुलाई 2013

चाकलेट कुकीज ( Chocolate Cookies )










चाकलेट कुकीज बच्चों बड़ो सभी को पसंद आती है इन्हें बनाना भी आसान है तो देर मत कीजिए जल्दी से चाकलेट कुकीज बनाए








सामग्री :


मैदा - 1 कप
मक्खन - 1/2 कप
बारीक़ चीनी /कैस्टर शुगर - 3/4 कप
अंडा - 1
कोको पाउडर - 1/4 कप
बेकिंग पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
वेनिला एसेंस - 1 छोटी चम्मच
नमक - 1/8 छोटी चम्मच









विधि :



1)- ओवन को 180* डिग्री सेंटीग्रेट तापमान पर गरम करें
2)- मैदा,नमक और बेकिंग पाउडर को एक बाउल में छाने उसमें कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए











3)- एक बाउल में मक्खन और चीनी को अच्छी तरह फेटें फिर उसमे अंडा वेनिला एसेंस डालकर क्रीमी होने तक फेटें अब इसमें मैदा मिश्रण धीरे धीरे डालते हुए मिलाए अच्छी तरह मिलाइए







































4)- बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाए उसमें मिश्रण को चम्मच से डाले उन्हें कुकीज का आकार दे ध्यान रहें हर एक मिश्रण के बीच दो इंच की दूरी रखें ट्रे को गरम ओवन में रख कर दस से बारह मिनट तक बेक करें

















5)- कुकीज को ओवर बेक न कीजिए नहीं तो कुकीज ज्यादा सख्त हो जाएगी कुकीज को ओवन से निकालकर वायर रेक पर ठंडा करे
6)- चाय या कॉफ़ी के साथ कुकीज खाने का लुफ्त उठाए





















सोमवार, 15 जुलाई 2013

वेजिटेबल चाऊ चाऊ ( Vegeteble Chaw Chaw )










रोज के खाने से अगर कुछ अलग खाने की इच्छा हो तो वेजिटेबल चाऊ चाऊ एक अच्छी सब्जी है जो खट्टी- मीठी और तीखी होती है जिसे फ़्राईड राईस या नूडल्स के साथ खाया जाता है तो चलिए जल्दी से वेजिटेबल चाऊ चाऊ बनाए






सामग्री :




फूल गोभी ( टुकडों में कटी )- 1 कप
बेबी कॉर्न ( टुकडों में कटा )- 1 कप
प्याज ( स्लाइस में कटा )- 1/2 कप
लाल शिमला मिर्च ( स्लाइस में कटा )-1/2 कप
पीली शिमला मिर्च ( स्लाइस में कटा )- 1/2 कप
गाजर ( स्लाइस में कटा )- 1/2 कप
रेड चिली सॉस- 1 छोटी चम्मच
टोमेटो सॉस -1 टेबलस्पून
सोया सॉस - 1 टेबलस्पून
चीनी - 1 टेबलस्पून
विनेगर - 1 टेबलस्पून
काली या सफेद मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
अदरक ( बारीक़ कटी )- 1 छोटी चम्मच
लहसुन ( बारीक़ कटा )- 1 छोटी चम्मच
हरी मिर्च ( बारीक़ कटी )- 2
कॉर्नफ्लोर - 1 टेबलस्पून
हरा धनिया ( बारीक़ कटा )-1 टेबलस्पून
तेल - 3 टेबलस्पून






विधि :



1)- पैन में तेल गरम करें उसमें अदरक, हरी मिर्च, लहसुन और प्याज डालकर दो मिनट तक भूनें शिमला मिर्च डालें एक मिनट भूनें















2 )- बेबी कॉर्न और गोभी डालकर दो मिनट तक भूने गाजर डालें एक मिनट भूने पैन में ढक्कन लगाकर सब्जियों को धीमी आँच पर दो से तीन मिनट तक पकाए





























3 )- अब उसमें रेड चिली सॉस, टोमेटो सॉस, सोया सॉस, विनेगर, मिर्च पाउडर, नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाए









4 )- कॉर्नफ्लोर को 1/4 कप पानी में घोलें और सब्जी में डालकर अच्छी तरह से मिलाए 1/2 कप पानी डालें और ढककर धीमी आँच पर तीन से चार मिनट तक पकाए आँच बंद कर दें ऊपर से कटा हरा धनिया डाले गरमागरम वेजिटेबल चाऊ चाऊ तैयार है






















5 )- वेजिटेबल चाऊ चाऊ को फ़्राईड राईस या नूडल्स के साथ परोसे और खाने का लुफ्त उठाए