शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

सूजी ( रवा ) लड्डू ( Suji Rava Laddoo )









सूजी रवा लड्डू को बेसन के लड्डू की तरह ही भूनकर बनाया जाता है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते है आप इसे 15 से 20 दिनों तक रख कर खा सकते है बच्चो को भी ये बहुत ही स्वादिष्ट लगते है आज सूजी रवा लड्डू बनाये



सामग्री :





सूजी - 1 1/2 कप
मावा - 1 कप
पिसी चीनी ( बूरा ) - 1 1/2 कप
देसी घी - 1 कप
काजू ( बारीक़ कटे ) - 1/4 कप
हरी इलायची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
ठंडा दूध - 1 टेबलस्पून






विधि :


1)- एक पैन में 1 छोटी चम्मच घी गरम करे उसमे मावा डालकर धीमी आँच पर गुलाबी होने तक भूने आँच बंद  कर दे और ठंडा होने दे













2)- एक कड़ाही में घी गरम करे उसमे सूजी डालकर धीमी आँच पर हल्की ब्राउन होने तक भूने उसमे कटे काजू और हरी इलायची पाउडर डालकर 30 सेकेण्ड तक भूने आँच बंद कर दे और ठंडा होने दे

























3)- सूजी के ठंडे होने पर उसमे मावा, बूरा और ठंडा दूध डाले अच्छी तरह मिलाए और अपने मन के आकार के लड्डू बना ले रवा लड्डू तैयार है
























4)- लड्डू खाइए और एयर टाईट कन्टेनर में भरकर रख दे




















बुधवार, 5 दिसंबर 2012

मटन मसाला करी ( Mutton Masala Curry )








मटन मसाला करी एक लाजबाब करी है आप इसे घर पर किसी भी पार्टी में बना सकते है और अपने मेहमानों और दोस्तों का दिल जीत सकते है आप इसे नान और चावल के साथ परोसे ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है




सामग्री :



मटन - 500 ग्राम
सूखी लाल मिर्च - 10-12
लौंग - 6
काली मिर्च - 6
हरी इलायची - 4
खसखस - 1 छोटी चम्मच
तेल - 2 टेबलस्पून
देसी घी - 2 टेबलस्पून
प्याज ( बारीक़ स्लाइस में कटा )- 4 बड़े
अदरक पेस्ट - 1 टेबलस्पून
लहसुन पेस्ट - 1 टेबलस्पून
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 टेबलस्पून
नमक स्वादानुसार
हरा धनिया ( बारीक़ कटा )- 2 टेबलस्पून
अदरक लच्छा - 1 टेबलस्पून





विधि :


1)- एक पैन में सूखी लाल मिर्च, लौंग, काली मिर्च, हरी इलायची और खसखस डालकर धीमी आँच पर 2 मिनट तक भूने आँच बंद कर दे मसाला ठंडा करे और मिक्सर में बारीक़ पीस कर पाउडर तैयार कर ले


















2)- प्रेशर कुकर में घी और तेल गरम करे उसमे प्याज डाले और 5 से 7 मिनट तक ब्राउन होने तक भूने अदरक और लहसुन पेस्ट डाले और 2 मिनट तक भूने













3)- भुना मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक और 2 टेबलस्पून पानी डालकर तेल छोड़ने तक मसाला भूने












4)- मटन पीस डाले और 10 मिनट तक भूने 11/2 कप पानी डाले और कुकर में ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर 5 से 7 सीटी आने तक पकाए























5)- आँच बंद कर दे कुकर ठंडा होने दे ढक्कन खोले और हरा धनिया डाले मटन मसाला करी तैयार है








6)- अदरक लच्छे से सजाए और गरमागरम मटन मसाला करी रोटी या नान और चावल के साथ परोसे
















रविवार, 25 नवंबर 2012

बादामी क्रीमी चिकन करी ( Badami Creamy Chicken Curry )








बादामी चिकन करी एक स्वादिष्ट करी है आप इसे बनाए और अपने मेहमानों को खिलाए ये सबको बहुत पसंद आएगी इसे आप रोटी या नान और चावल के साथ सर्व करे इसे बनाना बहुत ही आसान है आप इसे जरूर बनाए




सामग्री :



चिकन ( टुकड़ो में )- 800 ग्राम
अदरक ( बारीक़ कटा )- 1 टेबलस्पून
लहसुन कली - 6
बादाम गिरी - 15-20
तेज पत्ता - 2
हरी इलायची - 4
लौंग - 4
दालचीनी - 1 इंच टुकड़ा
प्याज ( बारीक़ कटा )- 2 बड़ी
कश्मीरी मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटी चम्मच
तेल - 3 टेबलस्पून
ताजी क्रीम - 1/2 कप
नमक स्वादानुसार





विधि :


1)- बादाम गिरी को गरम पानी में एक घंटे के लिए भिगो दे बादाम का पानी निकाल दे सारी बादाम गिरी में से छिलका उतार दे अलग रख दे
2)- एक पैन में एक छोटी चम्मच तेल गरम करे उसमे अदरक, लहसुन और बादाम गिरी डालकर 30 सेकेण्ड तक भूने आँच बंद कर दे और ठंडा होने दे







3)- मिक्सर में 3 टेबलस्पून पानी के साथ बारीक़ पीस ले और मुलायम पेस्ट बना ले अलग रख दे







4)- पैन में तेल गरम करे उसमे तेज पत्ता, हरी इलायची, लौंग और दालचीनी डालकर 10 सेकेण्ड भूने
5)- प्याज डालकर 3 से 4 मिनट तक ब्राउन होने तक भूने













6)- बादाम पेस्ट डाले और उसे 3 से 4 मिनट तक भूने
7)- लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर 30 सेकेण्ड तक पकाए













8)- चिकन के टुकड़े डालकर मसाले में अच्छी तरह लपेटे और 10 मिनट तक भूने
9)- 1 कप पानी और क्रीम डाले ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर 25 मिनट तक चिकन पकने तक पकाए आँच बंद कर दे चिकन करी तैयार है































10)- गरमागरम बादामी क्रीमी चिकन करी रोटी या नान के साथ परोसे


















मंगलवार, 6 नवंबर 2012

चना दाल खमन ढोकला ( Chana Dal Khaman Dhokla )









ढोकला गुजरात का बहुतायत से खाया जाने वाला व्यंजन है जो पूरे उत्तर भारत में खाया जाता है जो की बहुत स्वादिष्ट होता है ढोकला कई तरीके से बनाया जाता है आज हम चना दाल ढोकला बनायेगें इसे खमीर उठाकर भाप में पकाया जाता है आप इसे सुबह नाश्ते में परोस सकते है





सामग्री :


चना दाल - 1 कप
मूँग धुली दाल - 3/4 कप
दही - 1 कप
नमक स्वादानुसार
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
हरी मिर्च पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
तेल - 1 टेबलस्पून
साइट्रिक एसिड - 1 छोटी चम्मच
ईनो फ्रूट साल्ट - 1 छोटी चम्मच



तड़के के लिए :


तेल - 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च ( लम्बी कटी )- 8
काली सरसों - 1 छोटी चम्मच
पानी - 1 कप
चीनी - 2 टेबलस्पून
नीबू का रस - 1 टेबलस्पून
हरा धनिया ( बारीक़ कटा )- 2 टेबलस्पून






विधि :


1)- चना और मूँग दाल को धोकर 6 घंटे के लिए एक साथ पानी में भिगो दे
2)- दाल से पानी निकाल दे और मिक्सर में दही के साथ बारीक़ पीस ले
3)- दाल पेस्ट को किसी बर्तन में निकाल ले उसमें हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला ले अब इस घोल को ढककर गरम जगह पर खमीर ( फरमेंट ) उठाने के लिए 8 घंटे के लिए रख दे














4)- जब घोल में खमीर उठ जाए तो उसमें हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, तेल और साइट्रिक एसिड डालकर अच्छी तरह मिला ले













5)- जिस बर्तन में ढोकला बनाना है उसमें 2 छोटे गिलास पानी डालकर, गैस पर गरम करने के लिए रख दे एक जाली का स्टैण्ड इसी पानी में रख दे थाली को तेल लगाकर चिकना कर ले
6)- दाल के घोल में ईनो फ्रूट साल्ट डालकर अच्छी तरह मिला ले घोल को चिकनी थाली में डाल दे थाली को बर्तन के अन्दर स्टैण्ड में रखे बर्तन को ढक दे और ढोकले को भाप में मीडियम गैस फ्लेम पर 25 से 30 मिनट तक पकने दे


































7)- 30 मिनट बाद गैस बंद कर दे ढोकला तैयार है ढोकले की थाली को बर्तन से निकाल दे ढोकले को ठंडा होने के लिए रख दे









तड़के के लिए :


1)- एक पैन में तेल गरम करे उसमें सरसों डाले जब सरसों कड़कने लगे तो उसमें हरी मिर्च डाल दे और 2 मिनट तक पकने दे गैस बंद कर दे
















2)- एक बर्तन में पानी, चीनी और नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसे तड़के में मिला दे




















3)- चाकू को तेल लगाकर चिकना कर ले और चाकू की सहायता से अपने मन पसन्द आकार में ढोकला के टुकड़े काट ले
4)- ढोकले के टुकड़ो को प्लेट में लगा ले और तड़के को चम्मच की सहायता से ढोकले के हर टुकड़े के ऊपर डाल दे ऊपर से हरा धनिया सजाए


























5)- ताजा ताजा ढोकला परोसे